लोकसभा चुनाव: अजीत डोवाल ने कहा ‘भारत के लिए कमजोर गठबंधन नुकसानदेह होगा’ 

Team Suno Neta Friday 26th of October 2018 11:08 AM
(0) (0)

अजीत डोभाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे भरोसेमंद व्यक्तियों में से एक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि अभी भारत को मुश्किल निर्णय लेने की जरूरत है और इसके लिए एक “कमजोर गठबंधन” देश के लिए अच्छा नही होगा। उनकी टिप्पणी इस समय आयी जब अगले साल 2019 में लोकसभा का चुनाव होना है और यह बात उन्होंने भारतीत मतदाताओं के लिए कही जिनको चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।

गुरुवार को नई दिल्ली में सरदार पटेल मेमोरियल व्याख्यान में “ड्रीम इंडिया 2030” के विषय पर बोलते हुए डोभाल ने कहा, “अगले 10 वर्षों के लिए भारत को मजबूत, स्थिर और निर्णायक सरकार की आवश्यकता होगी। राष्ट्रीय, राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए देश को इसमें कोई संदेह नहीं है।कमजोर लोकतंत्र एक देश को कमजोर शक्ति बना सकता है।”

 उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर भारत में कमजोर गठबंधन सरकार बनती है तो यह देश को कमजोर शक्ति बना सकता है जो राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक होगा।  


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले