‘भाजपा में इतिहास के तथ्यों की कमी और मोदी को इतिहास के ज्ञान की जरुरत’: कैप्टन अमरिंदर सिंह ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के दावे पर  

Team Suno Neta Thursday 9th of May 2019 01:16 PM
(16) (6)

कैप्टन अमरिंदर सिंह 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा के इस दावे की निंदा करते हुए कहा कि “मोदी सरकार पहली थी जिसने पाकिस्तान में सीमा पार आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की”, कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को “इतिहास के ज्ञान” की जरूरत है।

अमरिंदर सिंह ने NDTV के एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “भाजपा में इतिहास के तथ्यों की कमी हैं। जो कोई भी सैन्य इतिहास जानता है वह जानता है कि अतीत में भी कई बार हमले हुए हैं। जब मैं 1964 से 1967 तक पश्चिमी कमान में था, मुझे लगता है कि 100 (ऐसे) हमले हुए होंगे। उन्होंने इसे सिर्फ एक नया नाम दिया है ‘सर्जिकल स्ट्राइक’। हम इसे ‘क्रॉस-बोर्डेर रैड’ कहते थे।”

अमरिंदर सिंह उर्फ “कप्तान” ने 1960 के दशक में भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट में सेवा की थी।

सिंह ने आगे कहा, “1947 में, कौन पीएम था? 1962 में, कौन पीएम था? इसी तरह, 1965 और 1971 में, कौन पीएम था? हमने पाकिस्तान को विभाजित किया। इंदिरा गांधी ने ऐसा किया था, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि ‘मैंने इसे पूरा किया’”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले