नितिन गडकरी ने ‘बताया’ भाजपा ने 2014 में क्यों किए थे बड़े-बड़े वादे 

Team Suno Neta Thursday 11th of October 2018 10:04 AM
(0) (0)

नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो सामने आया है जहां उन्होंने उन्हें बोलते देखा जा सकता हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से क्यों बड़े-बड़े वादे किए थे।

इस 30 सेकंड के वीडियो क्लिप में गडकरी को कहते देखा जा सकता हैं: “हम इस बात से पूरी तरह आश्वत थे कि हम कभी सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए हम बड़े वादे करते गए।” उन्होंने आगे कहा: “अब जब हम सत्ता में हैं तो जनता हमें वादों को याद दिला रही है। गडकरी ने ये बात हाल ही में मराठी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कही थी।”

गडकरी का यह वीडियो वायरल होने बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी उस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा: "सही फरमाया। जनता भा यही सोचती है कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है।”

मोदी ने 2014 में सत्ता में आने से पहले उन्होंने जनता से वादा किया था कि  हर आदमी के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे लेकिन अभी तक किसी को कुछ नहीं मिला। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बाद में इसके ऊपर कहा था कि वह मात्र एक “चुनावी जुमला” था। इस पर गडकरी ने सफाई में कहा: “मोदी सरकार या 15 लाख रुपए का जिक्र नहीं किया था। मीडिया ने बयान को गलत तरीके से पेश किया था।”

राहुल गाँधी के वह क्लिप ट्वीट करने बाद गडकरी ने कहा: “यह कार्यक्रम मराठी में था। मुझे नहीं पता की राहुल गांधी को कब से मराठी समझ आने लगी। उन्हें किसी जानकार से बयान को समझ लेना चाहिए था। लेकिन ऐसा किए बगैर ही उन्होंने ट्विटर पर मेरा अभिनंदन कर दिया।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले