मेघालय हादसे पर राहुल गांधी ने कहा ‘कैमरों के आगे पोज देना बंद करे नरेंद्र मोदी’  

Team Suno Neta Wednesday 26th of December 2018 07:37 PM
(0) (0)

 राहुल गांधी 

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघालय की कोयला खदान में फंसे मजदूरों के बहाने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा करीब दो हफ्ते से कोयले की खदान में फंसे 15 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। राहुल ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने बचाव कार्य के लिए जरूरी हाई प्रेशर पंप की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मजदूरों की जान बचाने के लिए जरूरी कदम उठाना चाहिए।

13 दिसंबर को करीब 20 मजदूर 370 फुट गहरी खदान में उतरे थे। जिसके बाद खदान मे पानी भर गया। 5 मजदूर बाहर निकलने में कामयाब हो गए लेकिन 13 मजदूर अब भी अंदर फंसे हुए हैं। मेघालय की इस रैट होल खदान में अवैध तरीके से खनन का काम किया जा रहा था। माइनिंग पर साल 2004 मे पाबंदी लग चुकी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पानी से भरी कोयले की खदान में पिछले दो हफ्ते से 15 मजदूर सांस लेने के लिए लड़ कर रहे हैं और प्रधानमंत्री बोगिबील पुल पर कैमरों के सामने पोज़ दे रहे है।’’ सरकार ने बचाव के लिए हाई प्रेशर वाले पंपों की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री जी कृपया मजदूरों को बचाइए।



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले