विपिन रावत ने कहा ‘समलैंगिक सम्बन्ध को सेना में अनुमति नही दिया जा सकता है’  

Team Suno Neta Thursday 10th of January 2019 05:36 PM
(0) (0)

जनरल विपिन रावत

आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत ने कहा है कि समलैंगिक सम्बन्ध को सेना में मान्यता नही दी जा सकती है। उन्होंने बुधवार को वार्षिक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस को समबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक सम्बन्धों पर आदेश को सेना में नहीं लागू किया जा सकता है।

जनरल रावत ने बुधवार को कहा, “हम सेना में समलैंगिक सम्बन्धों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सेना में अनुमति नही दे सकते हैं।सेना में इस तरह के ऐक्शन्स पर पाबन्दी है।” हालांकि उन्होंने आगे कहा कि सेना कानून से ऊपर नही हैं।

पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने अपने ऐतिहासिक फैसले में आईपीसी की धारा 377 के उस प्रावधान को रद्द कर दिया था जिसमे दो बालिगों के बीच बने समलैंगिक सम्बन्ध को अपराध माना जाता था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले