विजय माल्या ने कहा ‘मेरी संपति ₹9,000 करोड़ की लेकिन गए मेरे ₹13,000 करोड़, आखिर यह कब तक चलेगा?’ 

Team Suno Neta Saturday 2nd of February 2019 12:17 PM
(0) (0)

विजय माल्या

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने शुक्रवार को कहा कि उसके ग्रुप की ₹13,000 करोड़ की संपत्तियां अटैच की जा चुकी है जबकि बैंकों का दावा सिर्फ ₹9,000 करोड़ का है।

माल्या ने कहा, “रोज सुबह मैं जागता हूं तो पता चलता है कि ऋण वसूली प्राधिकरण ने एक और संपत्ति अटैच कर दी है। आखिर न्याय कहां है और यह सिलसिला कब तक चलेगा।”

उन्होंने कहा कि DRT रिकवरी ऑफिसर ने हाल ही में बैंकों के कंसोर्टियम की ओर से भारत में अपने ग्रुप की संपत्ति ₹13,000 करोड़ से अधिक की अटैच की है। भारत में सभी अटैचमेंट के बावजूद बैंकों ने इंग्लैंड में अपने वकीलों को मेरे खिलाफ कई भड़काऊ मुकदमों को आगे बढ़ाने के लिए खुला लाइसेंस दिया है। बेशर्मी से कानूनी फीस पर जनता के पैसे खर्च करने के लिए कौन जिम्मेदार है?

विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले पर लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत दिसंबर में मंजूरी दे चुकी है लेकिन इस पर अंतिम फैसला वहां की सरकार के हवाले है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले