राहुल गाँधी ने सैम पित्रोदा से: ‘1984 की त्रासदी पर कोई बहस नहीं’ 

Team Suno Neta Saturday 11th of May 2019 04:22 PM
(16) (4)

राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा की ‘1984 के सिख विरोधी दंगों’ के बारे में टिप्पणी को खारिज कर दिया।

गांधी ने मध्य प्रदेश के शुजालपुर में एक चुनावी रैली के बाद NDTV के रवीश कुमार के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सैम पित्रोदा को ऐसी टिप्पणियों नहीं करनी चाहिए और उन्हें गलत बताया।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए, गुरुवार को, पित्रोदा ने कहा कि तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद लगभग 3,000 जीवन का दावा करने वाले खूनी दंगे अब चर्चा के लायक नहीं हैं।

गांधी ने कहा, “सैम पित्रोदा ने जो कहा वह गलत है। मैंने उससे कहा कि तुम इस तरह की बातें नहीं कह सकते। 1984 की त्रासदी पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए। जिसने भी हिंसा की थी, उन्हें 100 फीसदी सजा दी जानी चाहिए।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले