‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम में नरेंद्र मोदी ने अभिभावक से पूछा ‘PUBG’ वाला है क्या? 

Team Suno Neta Wednesday 30th of January 2019 11:02 AM
(0) (0)

नरेंद्र मोदी 

मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ कार्यक्रम में टीचर्स, स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता से कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री से एक अभिभावक ने अपने बच्चे के ऑनलाइन गेम खेलने की लत को छुड़ाने के लिए PM मोदी से सलाह मांगी।

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल होने आई मधुमिता सेन गुप्ता ने PM मोदी से कहा, “मेरा बेटा पढ़ाई में बहुत अच्छा था। उसे टीचर्स प्रोत्साहित करते थे लेकिन पिछले कुछ समय से वह ऑनलाइन गेम्स के प्रति कुछ ज्यादा ही आकर्षित हो गया है जिसके कारण उसकी पढ़ाई पर असर पड़ा है इसलिए आप मेरा मार्ग दर्शन कीजिये।”

इसके जवाब में PM मोदी ने बच्चे की मां से पूछा कि ये PUBG वाला है क्या? उनकी यह बात सुनकर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।

PM ने कहा कि ऑनलाइन गेम समस्या भी है और समाधान भी है। गेम खेलते वक्त हम जिंदगी से पीछे चले जाते हैं लेकिन इससे दूरी बनाना सही नहीं है। देखे कि  टेक्नोलॉजी उसे रोबोट बना रही है या इंसान बना रही है। यदि मां- बाप थोड़ी रूचि लें। चर्चा करें, उसे प्रोत्साहित करें तो ठीक होगा। क्या नए एप्स आए हैं उससे जानकारी लेते रहे। इससे टेक्नोलॉजी में बच्चे को बढ़ावा मिलेगा।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले