जनरल बिपिन रावत ने कहा 'भारतीय सेना अभी तक युद्धक भूमिकाओं में महिलाओं के लिए तैयार नहीं है' 

Team Suno Neta Friday 30th of November 2018 07:06 PM
(0) (0)

जनरल बिपिन रावत

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 135 वें पाठ्यक्रम की पासिंग-आउट परेड के मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सुविधाओं की अनुपलब्धता और कठिनाइयों को देखते हुए भारतीय सेना युद्धक भूमिकाओं में महिलाओं के लिए तैयार नहीं है।

रावत ने कहा, “हम अभी तक इसके लिए तैयार नहीं हैं। महिलाओं को भी उस तरह की कठिनाइयों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।’’

जनरल रावत ने शुक्रवार को पश्चिमी देशों के साथ अपनी तुलना करते हुए इसे उचित ठहराया क्योंकि हमारी सेना के जवान न केवल बड़े शहरों बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी आते हैं जहां दोनों लिंगों के बीच अपेक्षित अंतर पैदा नहीं हुआ है।

यह आसान नहीं है। पश्चिमी देशों के साथ अपनी तुलना न करें। रावत ने कहा, “बुनियादी आवश्यकता अन्य राष्ट्रों से बात करते समय सैन्य से सैन्य के लिए भाषा को समझ रही है। इसलिए हम महिलाओं की तलाश कर रहे हैं।’’


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले