राहुल गांधी ने कहा ‘राफेल घोटालें में नए सबूत आए सामने, अपना रुख स्पष्ट करें नरेंद्र मोदी’  

Team Suno Neta Friday 8th of February 2019 02:11 PM
(16) (4)

 राहुल गांधी 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट के बाद राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज कर दिया उन्होंने रक्षा मंत्रालय द्वारा फ्रांसीसी कार्यालय के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की समानांतर वार्ता का विरोध किया।

गांधी ने नई दिल्ली में AICC मुख्यालय में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “यह मीडिया रिपोर्ट एक सफेद और काली है। PM स्वयं फ्रांसीसी के साथ समानांतर वार्ता कर रहे थे। हम कहते रहे हैं कि एक JPC जांच होनी चाहिए।” अंग्रेजी अखबार द हिंदू की रिपोर्ट और न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से जारी डिफेंस नोट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के एक नोट में 24 नवंबर 2015 को लिखा गया था कि PMO द्वारा इस तरह की समानांतर चर्चा MoD और भारतीय वार्ता टीम की बातचीत की स्थिति को कमजोर करती है। यह नोट तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के ध्यान में लाया गया था।

गांधी ने पत्रकारों से कहा कि यह स्पष्ट है कि PM ने इस प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया और 30,000 करोड़ रुपये चुरा कर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिए।

गांधी ने देश के युवा और सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके भविष्य के बारे में है। आप रक्षक हैं। यह स्पष्ट है कि PM ने इस प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया है। यह एक खुला और बंद मामला है। राहुल ने कहा कि आप हमारे किसी भी सदस्य की जांच कर सकते हैं। रॉबर्ट वाड्रा, पी चिदंबरम या पार्टी में किसी के खिलाफ जांच शुरू करें लेकिन राफेल सौदे की जांच करवाए।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले