राहुल गांधी ने कहा ‘मोदी ने अगर नोटबंदी की बात रैली में की तो जनता उन्हें मंच पर से खदेड़ देगी’ 

Team Suno Neta Sunday 11th of November 2018 10:19 AM
(0) (0)

राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में अपनी दूसरी रैली में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि क्या प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने चुनाव भाषण में “नोटबंदी ” का उल्लेख किया था ? अगर वो ऐसा करते तो भीड़ उन्हें मंच पर से खदेड़ देती।  

गांधी ने कहा, “नोटबंदी को दो साल बीत चुके हैं। नरेंद्र मोदी टीवी के सामने आए और कहा कि यह काले धन के खिलाफ एक युद्ध है। कल के भाषण (रैली में) में उन्होंने नोटबंदी की बात क्यों नहीं की? क्योकि अगर वो गलती से भी ऐसा करते तो भीड़ उन्हें मंच से खदेड़ देती।”

गांधी ने आरोप लगाया, “आप लोग काले धन के खिलाफ युद्ध में खड़े थे। क्या आपने किसी अमीर व्यक्ति को लाइन में खड़े देखा? सच्चाई यह है कि भारत में हर चोर ने नरेंद्र मोदी की मदद से अपने काले धन को सफेद में कर लिया।”

नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी के बारे में बात करते हुए गांधी ने कहा, “नीरव मोदी 35,000 करोड़ रुपये से भाग गया।  मेहुल चोकसी 35,000 करोड़ रुपये से भाग गया और विजय माल्या 10,000 करोड़ रुपये से भाग गया। लेकिन मोदी जी इन मामलों पर नहीं बोलते हैं।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले