प्रियंका गांधी ने कहा ‘हमारे उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में भाजपा के वोट काटेंगे, महागठबंधन के नहीं’ 

Team Suno Neta Thursday 2nd of May 2019 01:58 PM
(20) (5)

 प्रियंका गांधी  

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आश्वासन दिया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन के वोटों में कटौती की कोशिश नहीं कर रही है। इससे भाजपा की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

प्रियंका ने मीडिया से बात करते हुए कहा हमने ध्यान से उम्मीदवारों को चुना है ताकि या तो कांग्रेस जीत जाए या वे भाजपा के वोटों में कटौती करें। कांग्रेस 'यूपी गठबंधन' के वोटों में कटौती नहीं कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कांग्रेस पहले ही हार चुकी है। कांग्रेस जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है।” दूसरी ओर वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस अब एक “बाहरी खिलाड़ी” हैं । गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जेटली ने कहा, “भारतीय राजनीति की भव्य पुरानी पार्टी अब एक बाहरी खिलाड़ी है न केवल आकार में ... चुनावी-रणनीति के दृष्टिकोण से प्रियंका ने कल जो कहा ... वह बायोडाटा है बाहरी खिलाड़ी होने का।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले