पी चिदंबरम ने कहा ‘मध्य प्रदेश में गौहत्या के मामले में NSA लगाना गलत था’ 

Team Suno Neta Saturday 9th of February 2019 11:29 AM
(14) (8)

पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा, मध्य प्रदेश सरकार ने गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लागू करने का निर्णय “गलत” था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कमलनाथ सरकार को इस “ग़लती” को सही करने के लिए कहा है।

चिदंबरम ने कहा, “सरकार को बताया गया है कि यह गलत था। मुझे लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने संबंधित लोगों को बताया कि मध्य प्रदेश में NSA का उपयोग गलत था। यह मध्य प्रदेश में सरकार को बताया गया है। इसलिए यदि कोई गलती की गई है, तो उस गलती को नेतृत्व द्वारा इंगित किया गया है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपनी पुस्तक “अंडौन्टेड: सेविंग द आइडिया ऑफ इंडिया (Undaunted: Saving the Idea of India)” के विमोचन के दौरान यह बात कही। यह पुस्तक इंडियन एक्सप्रेस में उनके साप्ताहिक कॉलम का एक संग्रह है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले