अब ‘सहयोगी’ उद्धव ठाकरे ने भी नरेंद्र मोदी को कहा ‘चौकीदार चोर है’  

Team Suno Neta Tuesday 25th of December 2018 02:05 PM
(0) (0)

 उद्धव ठाकरे

सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर “चौकीदार चोर है” कह कर पलटवार किया। राफेल फाइटर जेट सौदे मे कांग्रेस बार बार प्रधानमंत्री मोदी को इस नाम से पुकारती है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे में अनियमितता और पक्षपात का दावा करने के लिए मोदी पर “चौकीदार चोर है” शब्द का कई बार इस्तेमाल कर चुके है। सोलापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने एक घटना का वर्णन करते हुए “चौकीदार चोर है” शब्द का इस्तेमाल किया।

एक राज्य के दौरे के दौरान एक किसान ने मुझे एक कीट-संक्रमित चूने का पेड़ दिखाया। चूने के पेड़ का उपयोग वास्तव में कीटनाशक बनाने के लिए किया जाता है लेकिन यह एक ऐसा पौधा था जो कीट से पीड़ित था। ठाकरे ने कहा, “किसान ने मुझे बताया कि अपने जीवनकाल में पहली बार उसने एक चूने के पेड़ को संक्रमित होते देखा था जिसका उपयोग वे कीटनाशक बनाने के लिए करते हैं।’’ मैंने उससे कहा कि अब दिन बदल गए हैं अब सुरक्षाकर्मी ही चोर बन गए हैं।

मराठी मे बोलते हुए ठाकरे ने कहा, “हालि पहरेकरिच चोर्या करायला लागाले आ हेत (आज सुरक्षा करने वाले व्यक्ति खुद चोर बन गए हैं)।’’

ठाकरे और उनकी पार्टी अक्सर मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं की कई मुद्दों पर आलोचना करती रही है। यह पहली बार हुआ है जब भाजपा के किसी सहयोगी ने PM मोदी को सार्वजनिक रूप से "चौकीदार चोर है" का ताना मारा है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले