अहमद पटेल ने कहा ‘विपक्षी दलों के महागठबंधन से घबरा गए है मोदी’ 

Team Suno Neta Tuesday 22nd of January 2019 11:02 AM
(0) (0)

अहमद पटेल

सोमवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि विपक्ष के महागठबंधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी एकता से डर गए है।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (GPCC) की एक कार्यकारी समिति की बैठक में संवाददाताओं से बात करते हुए पटेल ने कहा, “आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस 200 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने जा रही है। मोदी 19 जनवरी को कोलकाता में विपक्षी दलों की विशाल रैली के बाद घबरा गए हैं। विपक्षी एकता ने उनके मन में एक तरह का डर पैदा कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि अगर मोदी की बॉडी लैंग्वेज पर गौर करें तो वह बदल गई है। इससे पता चलता है कि विपक्षी एकता के कारण वह आतंकित है। 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर 22 विपक्षी दल कोलकाता में इकट्ठे हुए थे। मेगा रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार को बाहर करने के लिए एक साथ 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने की कसम खाई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने “महागठबंधन” को भ्रष्टाचार और अस्थिरता का अवसरवादी गठबंधन करार दिया था।

उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ने के कारण समाज का हर वर्ग भाजपा से निराश है। पटेल ने कहा कि यदि 2019 में भगवा पार्टी हार जाती है तो अगले 200 वर्षों तक सत्ता में नहीं आएगी। मोदी को दिए गए फिलिप कोटलर अवार्ड पर पटेल ने कहा कि यह एक नकली पुरस्कार था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले