योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘मुख्यमंत्री के धरने पर बैठने से ज्यादा लोकतंत्र के लिए कुछ शर्मनाक नहीं’ 

Team Suno Neta Tuesday 5th of February 2019 06:21 PM
(13) (7)

योगी आदित्यनाथ

ममता बनर्जी सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में अपने हेलिकॉप्टर को उतारने की अनुमति से इनकार किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पुरुलिया में अपनी रैली के लिए सड़क मार्ग लिया। भाजपा की रैली को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाने से पहले झारखंड के बोकारो के लिए उड़ान भरी।आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए धरने पर बैठने से ज्यादा लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बात कुछ और नहीं हो सकती।

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “मुख्यमंत्री के लिए धरने पर बैठने से ज्यादा शर्मनाक बात कुछ और नहीं हो सकती।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बंगाल सरकार पर असंवैधानिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह (पश्चिम बंगाल) सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक गतिविधियों में लिप्त है और यही कारण है कि मेरे जैसे एक 'संन्यासी' और 'योगी' को बंगाल की धरती पर कदम रखने की अनुमति नहीं दी जा रही है।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले