मोदी ने कहा की, ‘केरल उतना ही मेरा है जितना कि वाराणसी’ 

Team Suno Neta Saturday 8th of June 2019 01:05 PM
(18) (3)

नरेंद्र मोदी

केरल के गुरुवयूर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा, “केरल ने भले ही भाजपा के लिए वोट नहीं किया लेकिन यह उनके लिए वाराणसी के जैसे ही अपना है। चुनाव और लोकतांत्रिक अभ्यास दो अलग-अलग चीजें हैं जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता केवल चुनावी राजनीति के लिए मैदान में नहीं हैं बल्कि 365 दिन लोगों की सेवा करते रहे हैं। हम केवल यहां सरकार बनाने नहीं आये हैं बल्कि हम यहां देश का निर्माण करने आये हैं। हम इस तपस्या के लिए आये हैं कि भारत को दुनिया में सही मुकाम हासिल करते देख सकें। कुछ पंडित सोचते हैं कि भाजपा ने केरल में अपना खाता नहीं खोला पर मोदी वहां लोगों को धन्यवाद देने जा रहा है। उसके मन में क्या है? लेकिन यही हमारी संस्कृति है, हमारी सोच है।”

मोदी ने यह भी कहा, “हमारा मानना है कि चुनाव का अपना महत्व है लेकिन चुनाव से आगे 130 करोड़ लोगों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।”

उन्होंने आगे कहा, “जिन्होंने हमें जीत दिलाई, वे भी हमारे हैं और जिन्होंने इसमें भूमिका नहीं निभाई, वे भी हमारे हैं। केरल उतना ही हमारा है जितना वाराणसी।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले