नरेंद्र मोदी ने किया ‘एकता और भाईचारे’ का आह्वान, कहा ‘वायरस कोई धर्म या जाति नहीं जानता’ 

Team Suno Neta Sunday 19th of April 2020 10:06 PM
(0) (0)

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कोरोनावायरस (Covid-19) के खिलाफ लड़ाई में एकता और भाईचारे का आह्वान किया और कहा कि किसी को संक्रमित करने से पहले वायरस धर्म और जाति नहीं देखता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल ने मोदी के बयान को ट्वीट किया।

प्रधानमंत्री का यह सन्देश ऐसे समय में आया जब देश में मुसलमानों के प्रति सांप्रदायिक आक्रोश का एक हवा चल रहा है। यह आक्रोश तब ज़ोर पकड़ा जब यह बात सामने आयी कि इस्लामी गुट तबलीगी जमात द्वारा आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में पुरे देश से आए एक मुस्लिम समूह को किसी एक स्रोत से कोरोनावायरस संक्रमण हो गया और फिर बिना जाने संक्रमित गुट के लोग अपने शहरों और गांवों में 4,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया। यह धार्मिक कार्यक्रम दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 10 से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले