मायावती: भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे 

Team Suno Neta Wednesday 27th of March 2019 12:01 PM
(0) (0)

मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय गारंटी (न्याय) की घोषणा की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस के गरीबी हटाओ 2.0 के नारे को धोखा कह रही है वह आखिर में सही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब गरीबों को धोखा देने की बात आती है तो कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।

मायावती ने ट्विटर पर लिखा: ''सत्ताधरी बीजेपी का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ- 2 का नारा चुनावी धोखा है यह सच है परन्तु क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल BJP के पास ही है? गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के हितों की उपेक्षा के मामले में दोनों ही पार्टियाँ एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना को "ब्लफ़" कहा था। मायावती का ट्वीट राहुल गांधी के कहने के 2 दिन बाद आया है जिसमें राहुल ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो देश के सबसे गरीब 20 फीसदी घरों में प्रति वर्ष 72000 रूपये/प्रति वर्ष की न्यूनतम आय दी जाएगी।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले