सत्यपाल मलिक ने कहा ‘पुलवामा आतंकी हमला खुफिया विफलता का परिणाम’ 

Team Suno Neta Friday 15th of February 2019 11:13 AM
(28) (8)

सत्यपाल मलिक

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने माना है कि पुलवामा आतंकी हमलाआंशिक रूप से खुफिया विफलता का परिणाम है। खासकर इस तथ्य के कारण कि सुरक्षा बल विस्फोटकों से लदी कार और मूवमेंट का पता नहीं लगा सके।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मलिक ने कहा, “हम इसे (खुफिया विफलता) स्वीकार नहीं कर सकते। हम हाईवे पर चलते हुए विस्फोटकों से भरे वाहन का पता नहीं लगा पाए या उसकी जांच नहीं कर पाए। हमें स्वीकार करना चाहिए कि हमसे गलती हुई है। यह भी खुफिया विफलता का हिस्सा है।”

उन्होंने स्वीकार किया कि जब सुरक्षा बल स्थानीय आतंकवादियों को खत्म कर रहे थे जिसमें जैश के लोग भी शामिल थे। उनमें से किसी के बारे में कोई चेतावनी या खुफिया इनपुट नहीं था कि उन्हें आत्मघाती हमलावर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। मलिक ने कहा कि हमें नहीं पता था कि उनके बीच एक फिदायीन था। कोई उन्हें अपने घरों में आश्रय नहीं दे रहा था इसलिए वह जंगलों या पहाड़ियों की ओर भाग गया और लुप्त हो गया।

हम उसके बारे में जानते थे लेकिन उसका पता नहीं लगा सके। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ने उनसे फोन पर बात की। सुरक्षा समीक्षा में रणनीति तय की जाएगी लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि तीन महीने के भीतर हम उन्हें खत्म कर देंगे।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले