शिवराज सिंह चौहान के मानहानि मुक़दमा दायर करने की धमकी के बाद राहुल गांधी ने कहा ‘मुझे भ्रम हो गया था’ 

Team Suno Neta Tuesday 30th of October 2018 12:18 PM
(0) (0)

राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे पर अपने पिछले बयान को स्पष्ट करते हुएकहा, “भाजपा में इतना भ्रष्टाचार है कि कल मैं उलझन में पड़ गया।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने ‘पनामा पेपर्स’ घोटाला ही नहीं, बल्किई-टेंडरिंग और व्यापम घोटाला किया भी किया है।”

 राहुल गांधी की यह टिप्पणी सोमवार को चौहान के उस बयान के बाद आयी जिसमे चौहान ने कहा था कि “पनामा पेपर्स” घोटाले में नामघसीटने लिए राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे।

 मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आनेके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। मामले की गंभीरता को बताते हुए राहुल ने कहा कि पाकिस्तान जैसा देश अपने पूर्व प्रधानमंत्रीका नाम पनामा पेपर्स में आने के बाद सजा दे सकता है तो यहाँ ऐसा क्यों नहीं हो सकता है।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले