कमलनाथ ने कहा नरेंद्र मोदी पंचायती राज को ध्वस्त कर रहे हैं 

Team Suno Neta Monday 29th of October 2018 10:10 AM
(0) (0)

कमलनाथ

मध्यप्रदेश राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पंचायती राज व्यवस्था के “ख़त्म होने”पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “देश के पिछड़े जिलों के विकास के लिए दो प्रमुख योजनाओं को सरकार ने बंद कर दिया।”

नाथ ने ट्विटर पर कई ट्वीट करते हुए कहा: “2014–15 में, पंचायती राज मंत्रालय के पास 7,000 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन था जो 2015–16 में 94 करोड़ रुपये हो गया।”

इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी तंज कसा।

उन्होंने ट्वीट किया: “इस मंत्रालय के पास दो मुख्य योजनाएं थीं- देश के पिछड़े जिलों के विकास के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (BRGF) और राजीव गांधी पंचायती सशक्तीकरण अभियान (RGPSA), जो पंचायती व्यवस्था को मजबूती प्रदान करती थी। 2015–16 के बाद मोदी सरकार ने दोनों योजनाएं बंद कर दिया।”

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान शिवराज सिंह चौहान के अनशन में जाने का बयान को याद करते हुए नाथ ने पूछा, “चौहान अब चुप क्यों हैं?”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले