भाजपा के श्वेत मलिक ने कहा ‘नवजोत कौर सिद्धू प्रवासी पक्षी की तरह’ 

Team Suno Neta Tuesday 29th of January 2019 02:21 PM
(0) (0)

 श्वेत मलिक 

सोमवार को भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष ने श्वेत मलिक ने नवजोत कौर सिद्धू पर निशाना साधा है और उन्हें ‘प्रवासी पक्षी’ करार दिया है। श्वेत मलिक ने चंडीगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के वास्ते कांग्रेस का टिकट मांगने पर पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू पर यह टिप्पणी की।

पत्रकारों से बात करते हुए मलिक ने कहा, “वह अमृतसर से विधायक रहीं और उनके पति फिलहाल वहीं से विधायक हैं। उनके पति (नवजोत सिंह सिद्धू) ने अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। अब वह क्यों अमृतसर से भागकर चंडीगढ़ पहुंच गई है। यह लोग पूरी तरह विफल रहे हैं। नवजोत कौर सिद्धू एक विफल सांसद थी और अब एक विफल मंत्री। अब उनके राजनीतिक करियर पर काला बादल छा गया है। मैं उन्हें ‘प्रवासी पक्षी’ कहता हूं जो अब नए गंतव्य की तलाश में हैं।”

नवजोत कौर सिद्धू ने केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा है। अमृतसर (पूर्व) की विधायक और मुख्य संसदीय सचिव रह चुकीं नवजोत कौर सिद्धू ने पिछले हफ्ते चंडीगढ़ स्थानीय कांग्रेस को आवेदन दिया था। इसी सीट पर पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी कांग्रेस का टिकट पाने के लिए दावा किया है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले