सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा ‘आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी सेना’ 

Team Suno Neta Tuesday 15th of January 2019 04:16 PM
(0) (0)

जनरल बिपिन रावत

सेना दिवस के मौके पर मंगलवार को सैनिकों को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना  रहे। देश की पश्चिमी सीमा पर आंतकी गतिविधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने से सेना पीछे नहीं हटेगी।

रावत ने कहा कि “भारतीय सेना पश्चिम सीमा पर आतंकवादी कृत्यों से निपटने के लिए कोई कड़ा कदम उठाने में हिचकिचाएगी नहीं।” उन्होंने कहा कि पूर्वी सेक्टर में सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए नये दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए रावत ने कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगने वाला देश आतंकवादी समूहों की मदद कर रहा है और भारतीय सेना उससे प्रभावी ढंग से निपट रही है। उन्होंने कहा कि सेना के 50 से ज्यादा जवानों के हनी ट्रैप में फंसने की खबर पर सेना प्रमुख ने कहा कि जवानों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त अलर्ट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जवानों के परिजनों को भी सोशल मीडिया को लेकर जिम्मेदाराना रवैया अपनाना चाहिए।

चीन से लगी सीमा का संदर्भ देते हुए जनरल रावत ने कहा कि हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करते है। हमारे सैनिक पूर्वी क्षेत्र सीमा की निगरानी में कोई समझौता नहीं होने देंगे।

जनरल बिपिन रावत का 71-वी सेना दिवस में दिया गया पूरा भाषण:


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले