LJP सांसद चिराग पासवान ने कहा ‘राम मंदिर का एजेंडा किसी एक पार्टी का हो सकता है पूरे NDA का नही’  

Team Suno Neta Monday 17th of December 2018 05:31 PM
(0) (0)

चिराग पासवान 

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राम मंदिर केवल एक पार्टी का एजेंडा हो सकता है, न कि NDA या केंद्र सरकार का। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए चिराग ने कहा कि भाजपा को राम मंदिर निर्माण और हनुमान की जाति जैसे मुद्दों के बीच किसी को “भ्रम पैदा करने” की इजाजत नहीं देनी चाहिए।    

उन्होंने कहा, “हमने 10 दिसंबर को NDA की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा था कि हमें अपने विकास एजेंडे पर ध्यान देना चाहिए। राम मंदिर निर्माण और हनुमान की जाति (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित कहा था) जैसे मुद्दों को उठाते हुए कुछ लोग केवल लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं। मंदिर निर्माण किसी एक पार्टी का एजेंडा हो सकता है लेकिन NDA या केंद्र सरकार का नहीं। अभी हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार करना चाहिए”

चिराग अपने पिता के ख़राब स्वास्थ के कारण पार्टी का कार्यभार संभाल रहें है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है।उन्होंने आगे कहा, “यह युवा ही है जिन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई है।उस समय किसानों के बीच कुछ नाराजगी थी। हालांकि हमारी सरकार ने किसानों के लिए बहुत अच्छा काम किया है, हमें किसानों के मुद्दों को सुलझाना होगा।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले