पटेल के परपोते ने कहा श्रद्धांजलि लंबे समय से प्राप्य, लेकिन सरदार मूर्ति की मंज़ूरी शायद ही देते 

Team Suno Neta Thursday 1st of November 2018 06:19 PM
(0) (0)

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण के मौके पर भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 91-वर्षीय परपोते धीरूभाई पटेल ने कहा कि अगर हम इस मूर्ति  निर्माण के लिए उनसे पूछते तो वह (सरदार पटेल) ज़रूर इसके लिए न कहते।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए धीरूभाई ने कहा, “अगर हम उनसे (सरदार पटेल) से पूछते कि क्या वह अपने नाम पर एक मूर्ति बनवाना चाहते हैं, तो उनका जवाब न होता। वह जमीनी तौर पर जुड़े हुए व्यक्ति थे।”

हालांकि, धीरूभाई पटेल ने कहा, “हमें खुशी है कि उन्हें अंततः यह सम्मान मिला। वह दूरदृष्टि और दृढ़ विश्वास वाले व्यक्ति थे।”

धीरूभाई की बेटी और सरदार पटेल की ग्रैंडनीस 62 वर्षीय मालिनी पटेल ने कहा, “उन्होंने (सरदार पटेल) देश के लिए बहुत कुछ किया है उसके बदले में यह मूर्ति कुछ भी  नही है।”

धीरूभाई पटेल सरदार पटेल के भतीजे पुरुषोत्तमभाई पटेल के पुत्र हैं।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले