नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा पर कहा ‘आज एक गाय की मौत की कीमत इंसान के मौत से ज्यादा हो गयी’ 

Team Suno Neta Thursday 20th of December 2018 02:59 PM
(0) (0)

नसीरुद्दीन शाह

अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश में पुलिस ऑफिसर की मौत से ज़्यादा अहमियत गाय की है। बता दें कि इसी महीने 3 दिसंबर को बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था। यह पूरा विवाद गोकशी से जुड़ा है।

एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज़्यादा होती है।”

शाह ने ये भी कहा कि इन दिनों समाज में चारों तरफ ज़हर फैल गया है। उन्होंने कहा, “मुझे इस बात से डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। पूरे समाज में ज़हर पहले ही फैल चुका है।”



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले