मोहन भागवत ने कहा ‘मंदिर जहाँ था वहीं बनेगा’ 

Team Suno Neta Thursday 3rd of January 2019 12:57 PM
(0) (0)

मोहन भागवत 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को सेवाधान स्कूल के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी के राम मंदिर पर कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यादेश लाने के बयान के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर बनेगा। हमारी भगवान राम में आस्था है। वह समय बदलने में समय नहीं लेते। कार्यक्रम में बोलते हुए भागवत ने लोक सभा चुनावों के परिणाम को लेकर अनिश्चितता जाहिर की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि राम मंदिर पर अध्यादेश तभी लाया जा सकता है जब कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाए। मोदी के इस बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने चाहे जो भी कहा हो, इस मसले पर हमारा पक्ष साफ है। हमारी राम में आस्था है और हम दृढ़ता से इस बात को मानते हैं कि राम मंदिर अयोध्या में उसी स्थान पर बनना चाहिए।’’

संघ ने इससे पहले राम मंदिर निर्माण की दिशा में मोदी के बयान को सकारात्मक बताया था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले