मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी को लिखा पत्र, कहा आलोक वर्मा पर CVC रिपोर्ट सार्वजनिक करें 

Team Suno Neta Tuesday 15th of January 2019 01:12 PM
(0) (0)

मल्लिकार्जुन खड़गे 

सोमवार को कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) और न्यायमूर्ति के निष्कर्षों को सार्वजनिक करने के लिए कहा है। खड़गे ने कहा है कि यह किया जाना चाहिए “ताकि जनता इस मामले में अपने निष्कर्ष निकाल सके।’’

खड़गे ने एम नागेश्वर राव की नियुक्ति को एजेंसी के अंतरिम निदेशक के रूप में “अवैध” करार देते हुए बिना किसी और देरी के नए CBI निदेशक की नियुक्ति के लिए चयन समिति को तत्काल बैठक बुलाने के लिए कहा है।

दो पन्नों का यह पत्र वर्चस्व पर और रिकॉर्ड पर रखे गए दस्तावेज और वर्मा को हटाने के लिए समिति में कार्यवाही के संचालन पर गंभीर सवाल उठाता है। खड़गे ने कहा कि समिति ने “एक रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेने का फैसला किया।”

खड़गे ने अपने दो पेज के पत्र में लिखा है, “10 जनवरी 2019 को आलोक वर्मा को हटाया जाना कानून की वजह से और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन किए जाने की वजह से किया गया था। खड़गे ने कहा कि फैसला विधानमंडल और न्यायपालिका को किसी बाहरी विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट पर नहीं लेना चाहिए। उन्होंने PM मोदी को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) और न्यायमूर्ति ए के पटनायक की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए कहा।”

उन्होंने कहा कि राव की नियुक्ति पर सरकार ने एक अंतरिम निदेशक नियुक्त करने पर अपना मन बना लिया था और इसलिए 2019 की चयन बैठक से पहले इसे कभी नहीं रखा गया था। अंतरिम निदेशक की नियुक्ति गैरकानूनी है और DSPE अधिनियम की धारा 4ए(1) और 4ए(3) के खिलाफ है।

Read this in english: Mallikarjun Kharge writes to Narendra Modi, asks him to make CVC report and minutes of panel meeting on CBI director Alok Verma public



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले