मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ‘मोदी सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए समाज को ध्रुवीकृत कर रही है’ 

Team Suno Neta Thursday 4th of October 2018 06:02 PM
(0) (0)

मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को  मोदी  सरकार पर आरोप लगाया है कि वह समाज को ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे है, ताकि ईंधन की बढ़ती कीमतों  जैसे मुद्दों से ध्यान हटा सके।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा: “जब पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय रूपया गिरा था तब उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने उसकी आलोचना की थी लेकिन अब जब वह प्रधानमंत्री हैं तो वह चुप हैं।”

सरकार तेल कंपनियों की ओर से जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक गुरूवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।

उन्होंने इसी बात पर  दावा किया कि सरकार पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत ₹78 प्रति लीटर तक बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा: “अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की वर्तमान कीमत कांग्रेस नीत संप्रग के सत्ता में रहने के समय की तुलना में कम है।”

उन्होंने आगे कहा: “जब भारतीय मुद्रा, डॉलर की तुलना में ₹45 से ₹55 के बीच थी, तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी हमारी लगातार आलोचना करते थे, लेकिन  वे अब चुप हैं। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर ₹12 लाख करोड़ का उत्पाद शुल्क एकत्रित किया है।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले