दिल्ली में कोरोना के 4006 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से नीचे आया

(0) (0)
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4006 नए मामले सामने आए और 86 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट सात प्रतिशत से भी नीचे आ गया. लगातार दूसरे दिन आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या रैपिड एंटीजन टेस्ट से ज्यादा रही. एक्टिव मरीजों की संख्या 30 अक्टूबर के बाद सबसे कम रही. दिल्ली में कोरोना मराीजों का रिकवरी रेट 92.85% है और एक्टिव मरीज़ 5.53% हैं. डेथ रेट 1.61% और पॉजिटिविटी रेट 6.85% है.
Read more: NDTV.COM
अपना कमेंट यहाँ डाले