साधना शंकर का कॉलम: सदियों से मानव इतिहास और संस्कृति का हिस्सा रहे हैं मुखौटे

(0) (0)
2020 खत्म होते-होते पूरी दुनिया में सबके व्यवहार में एक बदलाव आ गया है कि हम मास्क के आदी हो गए हैं। ये जुर्माने के डर से हो या अपना बचाव के उद्देश्य से, सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जीवन का हिस्सा बन चुका है। कोविड के प्रकोप के कारण दुनिया के अधिकांश लोग अब मास्क पहन रहे हैं। वैक्सीन आने पर क्या बदलाव होगा, कहा नहीं जा सकता। पर अभी कुछ समय तक तो मास्क पहनना ही पड़ेगा। | Masks have been part of human history and culture for centuries
Read more: BHASKAR.COM
अपना कमेंट यहाँ डाले