क्या मुंबई में हर्ड इम्युनिटी आ गई है? अब कोरोना से मौतें सिंगल डिजिट में

(0) (0)
मुंबई (Mumbai) शहर में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले घट रहे हैं. मौतें सिंगल डिजिट में दिख रही हैं. कोविड टास्क फ़ोर्स का मानना है कि भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में मुंबई हर्ड इम्युनिटी (Herd immunity) देख रही है. दो दिन से रोज़ 7 मौतें, अप्रैल के बाद पहली बार, दो दिन लगातार सिंगल डिजिट में मौतों की संख्या दिखी है. शहर में 766 गंभीर कोविड (Covid) मरीज़ हैं. महीनों बाद 1000 से कम पर ये आंकड़ा पहुंचा है. रिकवरी रेट बढ़कर 93% तो संक्रमण की दर 0.21% तक कम हो गई है. अस्पतालों में 72% कोविड बेड और क़रीब 50% ICU बेड ख़ाली हैं. नवम्बर महीने से लगातार राहत पहुंचाने वाले आंकड़े मुंबई देख रही है.
Read more: NDTV.COM
अपना कमेंट यहाँ डाले