क्या पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए प्रेरणाश्रोत है ADOLF HITLER ? 

MANISH TIWARY  Saturday 29th of June 2019 11:42 PM
(0) (0)

पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के ऑफिस में हिटलर के पोस्टर का मामला थमता हुआ नहीं दिख रहा है, मामला अब J N U तक पहुंच गया है. आपको बता दे की बिहार के बाकि यूनिवर्सिटीज में भी इसका प्रोटेस्ट शुरू हो गया है. 

असल में मामला  27 तारीख को सबके संज्ञान में आया जब N S U I से जुड़े छात्रों ने हिटलर के पोस्टर के लगाये जाने पे आपत्ति जताई और इसी क्रम में छात्रसंघ के दफ्तर में तोर फॉर भी की गयी। N S U I के छात्रों ने हंगामा किया और दफ़्तर मे तोर फोर की, कई कुर्शियो को तोड़ा गया , कई पोस्टर्स (श्री कर्पूरी ठाकुर तथा श्री रामधारी सिंह दिनकर जी )के फोटो को छती पंहुचा है और लाइट को नुक्सान पहुंचाया गया। उनका कहना है की जब तक हिटलर का पोस्टर पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ दफ्तर से नहीं हटाया जायेगा, N S U I पटना यूनिवर्सिटी में नया एडमिशन नहीं होने देंगेछात्र अब इस मुद्दे पे तुरंत पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति की प्रतिक्रिया चाहते है। उनका कहना है की छात्रसंघ को माफ़ी मांगते हुए तुरन्त हिटलर की तस्वीर हटानी चाहिए।


N S U I का आरोप है की अडोल्फ हिटलर के लगाये गए पोस्टर के पीछे छात्रसंघ के महासचिव मणिकांत मणि का हाथ है।
जब  मणिकांत मणि से इसके बारे में पूछा तो उनका जवाब था की हमें हिटलर से प्रेरणा मिलती है। जब अलीगढ यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्नाह का फोटो लगाया जा सकता है तो यहाँ हिटलर का क्यों नहीं।उन्होंने बताया की यहाँ हिटलर की तस्वीर करीब 15 दिनों से लगी हुई है और किसी ने आज से पहले तक ऐतराज़ नहीं जताया था।

आपको बता दे की दफ़्तर मे सभी महापुरषो के साथ हिटलर की तस्वीर लगाई गयी है वही राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की तस्वीर नदारत है।
छात्रों का कहना है की इन लोगो ने महात्मा गाँधी की तस्वीर भी हटा दि और अडोल्फ हिटलर की तस्वीर लगा दी।
सूत्रों की माने तो अब मामले को तुल पकड़ता देख ,दफ्तर में अब फिरसे महात्मा गाँधी की तस्वीर लगा दी गयी है।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले