दुनिया की सबसे महंगी दवा बचा सकती है 8 हफ्ते के बच्चे की जिंदगी, पैरंट्स के लिए ₹17 करोड़ जुटाना है चुनौती 

Raghavendra Sheshamurthy  Thursday 17th of December 2020 03:24 AM
(0) (0)


 
ब्रिटेन के एसेक्स में रहने वाली मेगन विलिस को जब पता चला कि उनके आठ हफ्ते के बेटे एडवर्ड को घातक बीमारी है, तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। एडवर्ड को स्पाइनल मस्क्युलर ऐट्रफी (SMA) नाम की जेनेटिक बीमारी है। तीन साल पहले तक इसका कोई इलाज नहीं था और ऐसे बच्चे दो साल से ज्यादा नहीं जी पाते थे। हालांकि, अब मेगन और उनके पार्टनर जॉन को कुछ राहत मिली है क्योंकि एडवर्ड का इलाज हो सकेगा।

पूरी खबर: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले