महाराष्ट्र में जुलूस के दौरान हथियार लहराने के आरोप में 250 अज्ञात पर मामला दर्ज़..... 

Amit Raj  Monday 3rd of June 2019 04:47 PM
(0) (0)


महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी-चिंचवाड इलाके में रविवार को एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर एयरगन और तलवारें लहराने के आरोप को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के करीब 250 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिन लोगों के खिलाफ शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं और बॉम्बे पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है उनमें वीएचपी के स्थानीय अध्यक्ष शरद इनामदार, जिला अध्यक्ष धनजी शिंदे शामिल हैं।


पिंपरी-चिंचवाड के निगडी थाना अधिकारी ने सूचना दी है कि ‘पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद रविवार की शाम को यमुनानगर इलाके में संगठन ने शोभा यात्रा निकाली जिसमें बड़े पैमाने पर महिलाएं शामिल हुईं। हमने चार लड़कियों के हाथों में एयर राइफल और पांच लड़कियों को तलवारें लहराते हुए देखा।’


पुलिस ने मामले में हथियार प्रतिबंधक कानून की धारा 4(25) और मुम्बई पुलिस अधिनियम सन 1951 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।



 

अपना कमेंट यहाँ डाले