पंजाब के मुख्यमंत्री "कैप्टन" का बड़ा बयान.. 

Amit Raj  Friday 17th of May 2019 11:05 AM
(0) (0)


लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पंजाब में सीटों के बंटवारे को लेकर अपनी ही पार्टी के आरोप झेल रहे मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि यदि लोक सभा चुनावों में कांग्रेस उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाती है और यहां से कांग्रेस का सफाया होता है तो मैं इसकी पूरी जिम्‍मेदारी लेते  हुए इस्‍तीफा दे दूंगा।

ये बयान तब आया है जब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को अमृतसर से टिकट न दिए जाने को लेकर पंजाब की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। सिद्धू की पत्नी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी के इशारे पर उन्हें अमृतसर से टिकट नहीं दिया गया । सीएम अमरिंदर सिंह ने इन आरोपों को खारिज़ करते हुए ऐसा बयान दिया की कांग्रेस के पंजाब में खराब प्रदर्शन पर वो इस्तीफा दे देंगे ।

मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी का समर्थन किया और  कहा कि "उनकी पत्नी के पास इतनी शक्ति और नैतिक अधिकार है कि वह कभी झूठ नहीं बोलेगी।"

राहुल गांधी की पंजाब रैली में स्टार प्रचारक होते हुए भी सम्मिलित न होने के सवाल पर सिद्धू ने ऐसे तो वोकल कॉर्ड में खराबी का कारण दिया। लेकिन माना ये जा रहा है कि इसका कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह से मनमुटाव और

पंजाब की कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी का सार्वजनिक तौर पर दिया गया वह बयान है जिसमें उन्होंने कहा कि "पंजाब में प्रचार के लिए सिद्धू की ज़रूरत नहीं है।"

हालांकि कैप्टन से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि  वह कैप्टन से नाराज नहीं हैं.  उन्होंने कहा, 'क्यों नाराज़ होऊंगा? कोई टीआरपी के लिए नाराज़ कर दे तो चाहे जितना कर दे। कैप्टेन साहब ने कहा है 13 सीटें जीतेंगे। पंजाब में संगठित हुई शक्ति जीत का कारण बनती है, विभाजित हुई शक्ति पतन का कारण। हमारा लक्ष्य एक ही है राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाने का।'
लेकिन कांग्रेस की यह अंदरूनी कलह कहीं चुनाव नतीजों पर भारी न पर जाए जो 23 मई को आने वाला है।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले