दीवानचंद कंपनी पर पीएफ का छापा 

Anish Singh  Thursday 16th of May 2019 11:04 PM
(0) (0)

नयी दिल्ली, 16 मई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आकलन की गयी राशि जमा कराने में विफल रहने पर निर्माण कंपनी दीवानचंद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक के घर पर छापा मारकर कुछ संपत्तियां सील की है।

ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त (सेंट्रल) कुमार पुनीत के नेतृत्व में इंफोर्समेंट अधिकारी राजेश कुमार जैन और योगराज भरत ने गुरुवार को दीवानचंद कंपनी के निदेशक विक्रम कुमार के ग्रेटर कैलाश स्थित कार्यालय पर छापा मारा। इस दौैरान कंपनी के एक कार्यालय को सील किया गया। इसके साथ एक मर्सीडीज बेंज और एक मारुति सुजुकी कार को जब्त किया गया।

श्री पुनीत ने बताया कि कंपनी का ईपीएफ के नियम 7ए के तहत आकलन किया गया जिसमें कंपनी को दो करोड़ से अधिक की राशि पीएफ के तौर पर जमा करना थी लेकिन राशि नहीं जमा कराने की वजह से इसे रिकवरी विभाग में एक अप्रैल 2019 को भेजा गया। जिसके तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गयी। 

छापे की कार्रवाई के बाद कंपनी की ओर से दो करोड़ पांच लाख 38 हजार 982 रुपये का चेक अधिकारियों को दिया गया।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले