अपने ही गाँव में पिट गए नेता जी .... 

Amit Raj  Monday 13th of May 2019 11:51 AM
(1) (0)



बीजेपी नेता प्रमोद सिंह पर फायरिंग के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजद विधायक मुद्रिका राय पर हमला कर उनको बंधक बनाकर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बंधक बनाए गए विधायक को सारण एसपी हर किशोर राय भीड़ से बचाकर छपरा पुलिस लाइन लाए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. विधायक ने यहां अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है और साजिश के तहत हमला कराने का आरोप लगाया है.

दरसल बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान महाराजगंज में बीजेपी और आरजेडी के बीच गोलीबारी हुई है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सटे छपरा के इसुआपुर में फायरिंग की घटना हुई थी.  गोलीबारी का आरोप राजद विधायक मुंद्रिका राय पर लगा जबकि इस घटना में जख्मी होने वाले इसुआपुर के जिला पार्षद प्रियंका सिंह का देवर और भाजपा नेता प्रमोद सिंह है. उसे गोली मारने का आरोप राजद विधायक पर लगा है हालांकि विधायक अपने-आप को निर्दोष बता रहे हैं लेकिन लोग हंगामा करने लगे और गाँव के लोगों ने ही उन्हें बंधक बनाकर उनकी जमकर धुनाई कर दी.


तरैया के आरजेडी विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने राजनीतिक हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि " निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पानापुर गए थे. तभी वापसी के वक्त कुछ जगहों पर लोगों से मिलने का कार्यक्रम बना. फिर वापसी के वक्त एक जगह पूजा का प्रसाद खा ही रहे थे तभी धीरज सिंह की गाड़ी पहुंच गई. थोड़ी ही देर में ढेर सारे लोग इकट्ठे हो गए और मारपीट शुरू कर दी. मैं गाड़ी में घुसने की कोशिश कर ही रहा था कि फिर से लोगों ने मुझे खींच लिया और जमकर पीटा. उसी दौरान गार्ड की बंदूक छीनने की कोशिश हुई और फिर सामने वाले को गोली लग गई. सब कुछ पहले से प्लान था. महाराजगंज के पूर्व सांसद जनार्दन सिंह श्रीगीवाल, बीजेपी जिला पार्षद प्रियंका सिंह और उनके पति धीरज सिंह मेरी हत्या करवाना चाहते हैं ताकि राजनीतिक फायदा उन्हें मिल सके."


फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के तरफ से अभी कोई भी बयान सामने आया है .

 

अपना कमेंट यहाँ डाले