23 मई के बाद बाहर होंगे लालू .... 

Amit Raj  Saturday 11th of May 2019 01:36 PM
(0) (0)

बिहार के वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक चुनावी सभा में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव रिजल्ट के बाद जेल का फाटक टूटेगा और लालू यादव जेल से छूटेगा। उन्होंने कहा कि 23 मई पीएम मोदी की एक्सपायरी डेट है।चुनाव बाद एक नए भारत का निर्माण होगा। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा यहां से कांग्रेस प्रत्याशी शाश्वत केदार के लिए वोट मांग रहे थे। यहां 12 मई को चुनाव है। यहां शाश्वत केदार का मुकाबला एनडीए की तरफ से जेडीयू उम्मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद महतो से है।शाश्वत केदार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पाण्डेय के पोते हैं।शाश्वत केदार के पिता मनोज पाण्डेय बेतिया से सांसद भी रह चुके हैं।शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को इस मामले में फंसाया गया है जल्द ही वो जेल के बाहर होंगे ।

बता दें की लालू प्रसाद यादव अभी चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। चारा घोटाला स्वतन्त्र भारत के बिहार प्रान्त का सबसे बड़ा घोटाला था जिसमें पशुओं को खिलाये जाने वाले चारे के नाम पर 950 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से फर्जीवाड़ा करके निकाल लिये गये। सरकारी खजाने की इस चोरी में अन्य कई लोगों के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व मुख्यमन्त्री जगन्नाथ मिश्र पर भी आरोप लगा। इस घोटाले के कारण लालू यादव को मुख्यमन्त्री के पद से त्याग पत्र देना पड़ा था ।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले