महिला आयोग पहुंची आप उम्मीदवार आतिशी ..... 

Amit Raj  Friday 10th of May 2019 02:30 PM
(0) (0)


दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान से ठीक दो दिन पहले पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी  की प्रत्याशी आतिशी और  भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गयी है।दरसल बुधवार को आतिशी ने गौतम पर एक गंभीर आरोप लगते हुए कहा था कि भाजपा और गंभीर के द्वारा क्षेत्र में उनके खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों वाले पर्चे बांटे गए जिसमें उनके उनके बारे में ,परिवार वालों , मुख्यमंत्री केजरीवाल, और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के बारे में अभद्र और अपमानजनक बातें की गयी थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी की उम्‍मीदवार आतिशी ने कहा है कि "यदि भाजपा और गौतम गंभीर ऐसी हरकत सशक्‍त महिला के साथ कर सकते हैं तो बाकी महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्‍चित होगी।"

वहीँ पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आतिशी के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक' पर्चे बांटे जाने में संलिप्तता के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को एक नोटिस भेजा और उनसे माफी मांगने को कहा। नोटिस में तीनों से कहा गया है कि वे गंभीर के खिलाफ अपने आरोप वापस लें और बिना शर्त माफी मांगें। गंभीर ने मुख्यमंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि  "अगर मेरे खिलाफ ये आरोप सत्य प्रमाणित होता है तो मैं राजनीती छोड़ दूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे शर्म आती है कि हमने अरविन्द केजरीवाल जैसे व्यक्ति को अपना मुख्यमंत्री बना रखा है । इस आरोप से आहत गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP प्रत्याशी आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है।

आतिशी पहुंची महिला आयोग
गौतम गंभीर पर अभद्र पर्चा बांटने के आरोप के साथ आप नेता आतिशी मार्लेना ने इस मामले में दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले को लेकर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के पास भी जाएंगी। दिल्ली महिला आयोग ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ पैंफ्लेट के प्रचार का स्वत: संज्ञान लेते हुए पूर्वी जिले के डीसीपी को नोटिस भेजा है।आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद की तरफ से भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि आतिशी के खिलाफ अत्यधिक अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पैम्फलेट पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में प्रसारित किए जा रहे हैं। इसमें आतिशी के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां के खिलाफ शर्मनाक और अपमानजनक टिप्पणी है।

आयोग ने नोटिस के जरिये जानकारी मांगी है कि इस मामले में एफआइआर दर्ज की गई है या नहीं, यदि नहीं तो इसका क्या कारण है। अभियुक्त की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है या नहीं, यदि नहीं तो इसका क्या कारण है। इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की और जांच की वर्तमान स्थिति क्या है। आयोग ने 11 मई की दोपहर 12 बजे तक डीसीपी से इस मामले में जानकारी देने की बात भी नोटिस में कही है।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले