नीतीश कुमार को बनाये प्रधानमंत्री उम्मीदवार .... 

Amit Raj  Friday 10th of May 2019 01:10 PM
(0) (0)

लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में से पांच चरणों का मतदान खत्म हो चुका है, महज दो चरणों का चुनाव शेष है.बिहार में छठे चरण में आठ सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं -वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान एवं महाराजगंज. सभी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए है इसी बीच एक बयान ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी का मूड बिगाड़ दिया है. दरसल एनडीए में शामिल जनता दल (युनाइटेड) से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग फिर से उठने लगी है. बिहार जद (यू) के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने गुरुवार को एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से यह कहकर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी कि ''इस बार चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को बहुमत नहीं मिलने जा रहा है, इसलिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए.'' बलियावी के इस बयान के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा के विधायक नितिन नवीन ने कहा कि "मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार सहित सभी नेता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं, ऐसे में बलियावी का यह अलग राग किसी और बात की ओर इशारा कर रहा है ,उन्हें अगर कहीं और जाने की इच्छा है तो उन्हें स्पष्ट कहना चाहिए. नवीन ने दावा करते हुए कहा कि यह बलियावी के अपने दिमाग की उपज है.

इस बयान पर  विपक्षी दल भी चुटकी लेते नज़र आये, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि "अब भाजपा ही बताए कि उनके गठबंधन में कौन प्रधानमंत्री पद का चेहरा है. नीतीश कुमार भाजपा की पीठ में छुरा घोंपने को तैयार बैठे हैं.''

 

अपना कमेंट यहाँ डाले