दीदी के लिए गाली है 'जय श्री राम'... 

Amit Raj  Thursday 9th of May 2019 03:30 PM
(0) (0)


'श्री राम' शब्द हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है लोगों को उनमें विश्वाश है, उनकी श्रद्धा है इनमें। ऐसे में अगर इन्हें कोई राम के जयकारे लगाने से मना कर दे तो ये लोकतान्त्रिक देश में जनता की आस्था का मजाक उडाना होगा। कुछ ऐसी ही घटना आये दिन बंगाल से आ रही है। ये बंगाल पाकिस्तान से अलग हुआ देश बांग्लादेश नहीं है ये भारत का वही अभिन्न अंग है जहाँ अभी फिलहाल ममता बनर्जी की सरका है। भारत एक लोकतान्त्रिक देश है और हमारे संविधान के अनुच्छेद-25 से लेकर 28 तक धार्मिक स्वतंत्रता की बात है। इसके मुताबिक अनुच्छेद-25 में हर किसी को किसी भी धर्म का पालन करने और मानने का अधिकार है। उसका प्रचार प्रसार और प्रवचन करने का भी अधिकार है। फिर ममता को इससे परहेज क्यूँ है ?अभी हालही में एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है जिसमें ममता बनर्जी ‘जय श्री राम’ बोल रहे कुछ लोगों पर भड़कती नजर आईं। विडियो के बारे में पता करने पर पता चला की ये विडियो उस वक्त का है, जब पश्चिम मिदनापुर के चंद्रकोन इलाके से ममता का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं  ने ‘जयश्री राम’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। वीडियो में नाराज ममता अपनी सफेद गाड़ी रुकवाती और उससे तिलमिलाकर बाहर निकलती दिख रही हैं। गाड़ी से कुछ कदम चलने के बाद वह कुछ लोगों पर बांग्ला में अपना गुस्सा उतारती दिख रही हैं। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि ‘चुनाव के नतीजे आने के बाद यहीं रहना है।’ साथ ही उन पर गाली देने का आरोप भी लगाया। इस बात से वहां की जनता आहत है पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ममता से सवाल किया की क्या "जय श्री राम" गाली है ?



चुनाव के इस दौर में कहीं तुष्टिकरण की ये नीति ममता दीदी को भारी न पर जाए। ऐसे ऐसे विडियो और नेता जी की बदजुबानी आपको हर चुनाव में देखने को मिलेगी इसलिए इसपर ध्यान न देकर अपने लिए अपने देश के लिए उचित , शिक्षित और योग्य उम्मीदवार का चयन करें जो आपके देश के विकास में सहृदय लगा रहे।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले