एक झलक पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार "रामकृपाल यादव" की.. 

Amit Raj  Thursday 9th of May 2019 01:35 PM
(0) (0)

राजनीति संभावनाओं का खेल है ,यह समय के साथ अपना रूख कैसे कब बदल देता है ये कहा नहीं जा सकता। लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए ये अभी कोई नहीं कह सकता कि किसकी जीत और किसकी हार होगी पर अटकलों का बाज़ार हमेशा की तरह  गर्म ही है। सब के सब 23 मई के इंतज़ार में बैठे है। हम आपको उन नेताओ के बारे में अवगत करवाते आ रहे है जिनको आप अपने प्रतिनिधि के तौर पर देखना चाहते है। हम आज बात करेंगे पाटलिपुत्र क्षेत्र से सांसद रामकृपाल यादव की जो इस बार पुनः अपने ही क्षेत्र से मैदान में है और विपक्ष में है पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी की सुपुत्री  मीसा भारती ।


युवा अवस्था से ही छात्र आंदोलनों में सक्रिय रहे रामकृपाल यादव ने वर्ष 1977 में अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। सोलहवीं लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी के रूप में पाटलिपुत्र लोकसभा से सांसद बने रामकृपाल यादव एक जमाने में लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी रहे। वे राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता थे। रामकृपाल यादव का जन्म 12 अक्तूबर 1957 में पटना जिला के साबर-चक (पाटलिपुत्र लोकसभा से संबंध) नामक एक छोटे से गांव में हुआ। रामकृपाल यादव को बचपन में ही अपनी जिम्मेदारियों का अहसास हो गया। श्रीमति किरण देवी के साथ इनका विवाह हुआ। रामकृपाल यादव के दो पुत्र (अभिषेक और अभिमन्यु) एवं पुत्री (आरती) हैं।


ये भी देखें.....



रामकृपाल यादव ने वर्ष 1977 में छात्र राजनीति की शुरुआत की। 1977 छात्र संघ के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के सिनेटर चुने गये। वार्ड संख्या-10 पटना से पार्षद और पटना के उप-महापौर बने। रामकृपाल पहली बार 1992 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने। 1993 में पहली बार लोकसभा के सदस्य बने। वर्ष 2010 में राज्य सभा के लिए सदस्य बने। 2014 में भाजपा प्रत्याशी के रुप में लोकसभा के सदस्य चुने गये और भारत सरकार में पेय जल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री बने।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सरे कार्य किये। रामकृपाल यादव ने अपने संसद निधि का प्रयोग कर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्य किये जिनमे कुछ नीचे उद्धृत है :-

25 करोड़ का आवंटन बिहटा रेल लाइन के लिए , मसौढी ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू होने वाला है। जमुई झरना बांध का निर्माण हो चुका है। बेर्रा बांध का निर्माण चालू है। 100 राजकीय नलकूपों में कार्य चालू है। 58 का कार्य शुरू होने वाला है। 21 करोड़ की लागत से 19 ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत, एन एच 98 सड़क निर्माण पूर्णता के कगार पर। एन एच 30 के दानापुर मनेर बिहटा खण्ड पर 36 करोड़ की वन टाइम अनुरक्षण कार्य शुरू जिसमे 8 किलोमीटर ढलाई रोड का निर्माण होगा। 10 डीजी गांव का निर्माण। बिहटा एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति मिली। पाटलीपुत्र रेलवे स्टेशन की शुरुआत, दानापुर, बिहटा, तारेगना स्टेशन सहित सभी हाल्टों जनसुविधाओं का विस्तार। बिहटा रेलवे स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस और भभुआ इंटरसिटी ट्रेन का, सदिसोपुर स्टेशन पर पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन का, तारेगना स्टेशन पर रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का और पुनपुन स्टेशन पर पूर्णिया कोर्ट हटिया सुपर फास्ट एक्सप्रेस का ठहराव हुआ जिससे स्थानीय जनता को ना सिर्फ सहूलियत मिली बल्कि उनकी वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हुई। सुख-दुख में हर संभव सहायता के साथ सदैव सबके बीच मौजूद रहने की बात आए तो रामकृपाल यादव इसके लिए देश में एक आदर्श उदाहरण के रूप में गिने जाते हैं। अन्य स्थानों के प्रतिनिधि और जनता तक यह कहती है कि 5 सालों तक कोई सांसद, सेवक बनकर जनता के साथ अपना हर पल कैसे गुजारता है यह काम रामकृपाल यादव जी ने हकीकत में कर के दिखाया है।


ब देखना ये होगा की मीसा भारती जी जो इनके खिलाफ जंग-ए-मैदान में है वो इनको चुनावी टक्कर दे पाती है की नहीं । रामकृपाल जी के द्वारा किये गए कार्य उल्लेखनीय है परन्तु उन्हें इस कार्य के लिए समय दिया गया है। मीसा भारती भी एक शिक्षित महिला है और वो भी राजनीती में काफी सक्रिय हैं। इसलिए मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है। रामकृपाल के पास मोदी और विकास का चेहरा है तो मीसा के पास विकास के नारे के साथ लालू जी की सहनुभूति और जनता पर उनका अटल विश्वास है।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले