एक झलक पाटलिपुत्र क्षेत्र से राजद उम्मीदवार "मीसा भारती" की ... 

Amit Raj  Wednesday 8th of May 2019 05:06 PM
(0) (0)

लोकसभा चुनाव 2019 कई मायनों में ख़ास है सभी पार्टियों का एक ही बयान सामने आ रहा है और वो है की 23 मई को भारतीय लोकतान्त्रिक चुनाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा । अब ये अद्भुत दृश्य किस पार्टी के लिए सकारात्मक होगा और किसको नकार देगा ये तो वक़्त ही बतायेगा। बिहार में भी कुछ ऐसे ही आसार है लेकिन कुछ सीटें ऐसी है जहाँ पर सबकी निगाहें टिकी है क्योंकि वहां वोट का आधार विकास ,न्याय, बेरोजगारी, जाति, धर्म से हटकर भावनाओं पर आ गया है। हम बात कर रहे है बिहार के पाटलिपुत्र क्षेत्र की जहाँ से दो तगड़े उम्मीदवार मैदान में है। पहली बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी मीसा भारती है तो वहीँ दूसरी ओर है रामकृपाल यादव। इससे पहले के लेख में हमने पटना साहिब क्षेत्र से खड़े उम्मीदवारों से आपको अवगत करवाया था। आइये जानतें है पाटलिपुत्र क्षेत्र से खड़ीं उम्मीदवार मीसा भारती के बारे में ....


डॉ मीसा भारती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सुपुत्री है जिनका जन्म 22 मई 1976 को पटना में हुआ । जब मीसा का जन्म हुआ, तब लालू यादव मीसा (मेंटेंनेंस ऑफ इंटर्नल सेक्‍यूरिटी एक्‍ट) के तहत जेल में थे। इसलिए उनका नाम मीसा रखा गया। यह भी कहा जाता है कि बिहार के पहले मुख्‍यमंत्री श्रीकृष्‍ण सिंह ने उनका नाम मीसा रखा था। बिहारी अंदाज़ में अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए मशहूर मीसा पेशे से एक डॉक्टर हैं हालांकि उन्होंने कोई प्रैक्टिस नहीं की है। उनके बैच टॉप करने पर भी विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए गए थे। पाटलिपुत्र क्षेत्र के एक तबके की मानें तो मीसा भारती उनके हर सुख दुःख में उनके साथ खड़ी रही है और जनसेवा करते रही हैं। मीसा भारती सामाजिक कार्यों में संलग्न रही है। मीसा भारती सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। उनके पोस्‍ट नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले से भरे होते हैं। मीसा के मुताबिक राजनीति में वो अपने पिता के कारण नहीं बल्कि अपनी मर्जी से आईं हैं।


मीसा भारती RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बड़ी बेटी हैं। लालू यादव के मुताबिक मीसा सिर्फ उनकी बेटी नहीं, बल्कि आंदोलन की बेटी हैं। 2014 में पाटलिपुत्र से मीसा की उम्मीदवारी के कारण रामकृपाल यादव जैसे पुराने नेता को पार्टी से अलग होना पड़ा था। 2014 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से मीसा भारती ने बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे, अपने चाचा रामकृपाल यादव को कड़ी टक्कर दी थी। रामकृपाल यादव ने मीसा को 40322 वोटों से हरा दिया था। मीसा को इस चुनाव में 342940 वोट मिले थे।


मीसा भारती का राजनैतिक पद :-
2016- वे राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल की मुख्य सचेतक बनीं।
2016- खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण समिति की सदस्य बनीं।
2016- वे राज्यसभा के लिए चुनी गईं।
2017- विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
2018- अधीनस्थ विधान समिति की सदस्य बनीं।

मीसा भारती इस बार पुनः पाटलिपुत्र क्षेत्र से चुनावी मैदान में है जिसमें यहाँ की जनता का भावनात्मक सहारा उनको मिल रहा है । लालू जी की अनुपस्थिति जनता के साथ ही परिवार को भी खल रही है। विकास के नारे के साथ भावनाओं को जनता के सामने रखकर मीसा चुनाव प्रचार में सहानुभूति वोट बटोरने के भडसक प्रयास में लगी है। यह देखने दिलचस्प होगा की मीसा का ये प्रयास रंग लाता है की नहीं .

 

अपना कमेंट यहाँ डाले