एक झलक पटना साहेब से बीजेपी उम्मीदवार श्री रविशंकर प्रसाद की। 

MANISH TIWARY  Tuesday 7th of May 2019 09:19 PM
(0) (0)

लोकसभा चुनाव 2019 अपने चरम पर है। बिहार की सियासत में कई ऐसे चेहरे है जो जनता का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है । उन्ही में से एक सीट है पटना साहिब का जहां 19 मई को चुनाव हैपटना साहेब सीट से तत्कालीन सांसद श्री शत्रुधन सिन्हाजो बीजेपी से 2014 में उमीदवार थे इस बार बीजेपी छोड़ कांग्रेस के उम्मीदवार है और बीजेपी ने श्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार चुना है। लोगो की माने तो इस सीट से मूलरूप से टक्कर इन्ही दोनों उमीदवारो के बीच है। आइये जानते है पटना साहेब सीट से बीजेपी उमीदवार रविशंकर प्रसाद जी के बारे मे तथा उनकी उपलब्धियों पे प्रकाश डालते है :-

बिहार के पटना के एक माध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे रविशंकर प्रसाद भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं में शुमार है, जिनको शालीनता के साथ विरोधियों को जवाब देने के लिए जाना जाता है । पटना विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एम. ए और एल. एल. बी. की पढाई करने के दौरान ही छात्र नेता के तौर पर बिहार के 'छात्र आन्दोलनमें जेल जाने वाले कर्मठ नेता रविशंकर प्रसाद जी आज अपनी स्वच्छ छवि के कारण देश के लोकप्रिय नेता हैं । उनकी वाचन शैली के विरोधी भी कायल है।

रविशंकर प्रसादप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। वह भारत के उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ एवं प्रख्यात वकील हैं। वे वर्ष 2000 से संसद के सदस्य हैं एवं संसद में वित्त, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, पेट्रोलियम एवं रसायन इत्यादि महत्वपूर्ण संसदीय समितियों के सदस्य रहे हैं।

दिनांक 26 मई 2014 को जब भाजपा की लहर में देश की जनता ने मोदी को अपना प्रधानमन्त्री नियुक्त किया तो रविशंकर प्रसाद को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया । इनके सामने वर्षों से घाटे में चल रही खोखले हो चुके भारतीय दूरसंचार विभाग को सुदृढ़ करने की एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी थी। इन्होने भारत के दूरसंचार क्षेत्र को एक नयी उर्जा दी उसका सुदृढ़ीकरण किया और उसे पुनर्जीवित करने का काम कर रहे हैं। सूचना और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में आज भारत सबसे तेज़ी से विकास करने वाले देश में शुमार हो गया है कारणमाननीय रविशंकर जी का अपने कार्य और देशसेवा के प्रति समर्पण है। वे भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के एक केंद्र के रूप में विकसित करने के कार्य में भी एक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। भारत उनकी निगरानी में डिजिटल क्रांति की तरफ अग्रसर है।

इससे पहले सितंबर 2001 में प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्हें कोयला एवं खान राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था एवं घाटे में चल रहे भारत के विशाल कोयला संसाधनों का प्रबंधन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कोल इंडिया लिमिटेड को इसकी ख़राब स्थिति से उबारने एवं कोयला एवं खान मंत्रालय पर विशेष ध्यान देते हुए इसमें सुधार की प्रक्रिया शुरू करने के लिए उनकी चौतरफा प्रशंसा हुई। जुलाई 2002 में उन्हें कानून एवं न्याय राज्य मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। यहाँ भी उन्होंने भारत की निर्वाचन प्रणाली में सुधार लाने एवं राजनीति में अधिक पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बिहार में जन्मे रविशंकर जी भले ही सम्पूर्ण राष्ट्र के नेता हों लेकिन बिहार के लोगों के प्रति उनका स्नेह अतुलनीय है। वे बिहार के जनमानस के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं। अपने मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने बिहार के लिए जो काम किया वो उल्लेखनीय है .

रविशंकर जी का बिहार के विकास में योगदान 

बी.पी. केन्द्रों की शुरुआत 

कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना 

नाईलिट केन्द्रों का विस्तार

सॉफ्टवेर  स्टार्टअप प्रोत्साहन 

डाटा सेंटर की स्थापना हेतु कार्य 

38 गाँवों का डिजिटलीकरण 

सी-डैक केंद्र का उद्घाटन 

साइबर सुरक्षा हेतु अनुसंधान और विकास केंद्र 

प्रधानमन्त्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को बढावा 

कौशल विकास के तहत रोजगार के अवसर प्रदान किया 

-गवर्नेंस रिसर्च सेंटर की पटना में स्थापना 

विश्वेश्वरैया पी.एच.डी योजना का क्रियान्वयन 

गंगाजल का डाक विभाग द्वारा विक्रय

पार्सल केंद्र की स्थापना 

कोरबैंकिंग सुविधा

सुकन्या समृद्धि योजना 

पोस्टमास्टर जनरल पद का सृजन 

उपर्युक्त कार्य सिर्फ 5 वर्षों में किये गए कार्य की एक छोटी सी झलक मात्र है । रविशंकर जी के द्वारा किये गए कार्य सराहनीय है । इनका बिहार के लोगों के प्रति प्यार और स्नेह को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इस बार पटना साहिब क्षेत्र से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी को यहाँ की जनता पर आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि उनके द्वारा किये गए कार्यों को देखते हुए जनता उनको अपना प्रतिनिधि चुनेगी ताकि इस क्षेत्र के साथ साथ पूरे बिहार और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।

यहां की जनता अपना मत किसको देती है ये तो 23 मई को ही पता चलेगा । सुनो नेता आपको नेताओं से हमेशा अवगत कराते रहेगा अगले लेख में हम यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुधन सिन्हा जी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले