10 मई से बंद रहेंगे पटना के स्कूल.. 

Amit Raj  Tuesday 7th of May 2019 08:58 PM
(0) (0)


पटना में बढ़ते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी रवि कुमार ने सभी सरकार और निजी विद्यालयों को 10 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा फैसला स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भीषण गर्मी और लू से बचाने को लेकर किया गया है। डीएम ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि उतने ही दिन रहेगी जितना की पूर्व से निर्धारित है ।

ज्ञात हो कि इससे पहले बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना में स्कूल जाने वाले बच्चों को जिला प्रशासन ने राहत दी थी।पटना के डीएम कुमार रवि ने जिले के सभी स्कूलों को सुबह 06. 45 बजे से 11.45 बजे तक खोलने का आदेश दिया था।जिसके बाद पटना के सभी स्कूलों ने समय में परिवर्तन किया था।

सरकारी विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है।निजी विद्यालयों के प्रबंधन को इस संबंध में कार्रवाई का आदेश दिया गया है। आज शहर का अधिकतम तापमान 41.5℃  मापा गया है ।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले