तेज़ और तेजस्वी को लड़ा रही "शूर्पनखा"- जदयू  

Amit Raj  Tuesday 7th of May 2019 05:37 PM
(0) (0)


भारतीय लोकतंत्र मे चुनाव और विवाद दोनों का अटूट और घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है और इस बार के लोकसभा चुनाव में तो मुद्दे पर बातें कम और विवादित बयानबाजी ज्यादा हो रही है इसी क्रम में अब एक नया विवादित बयान आया है जनता दल यूनाइटेड के तरफ से जो बिहार में एनडीए की घटक दल है। राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व पाटलिपुत्र संसदीय सीट से प्रत्‍याशी मीसा भारती  को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने विवादित बयान दिया है। जदयू के प्रवक्‍ता संजय सिंह ने मीसा की तुलना रावण की बहन शूर्पणखा से की है। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति फिर से गरमा गई है। महागठबंधन के नेताओं ने इसके लिए जदयू पर पलटवार किया है।

ज्ञात हो कि सोमवार को मीसा भारती ने कहा था  कि "बड़ी बहन होने के नाते उनके लिए सभी भाई-बहन एक समान हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव के उत्तराधिकारी तेजस्‍वी यादव ही हैं।"  मीसा का यह बयान तेजप्रताप के उस बयान पर दिया गया था जिसमें तेजप्रताप ने खुद को 'दूसरा लालू' बताया था। कुछ दिनों पहले मीसा भारती की सभा में तेजप्रताप के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे थे ,वहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। बीते रविवार को तेजप्रताप को हेलीकाप्टर में जगह ना मिलने से तेजप्रताप काफी नाराज़ चल रहे है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने इसी परिपेक्ष में विवादित बयान दिया ।


जदयू ने दिया विवादित बयान 


जदयू प्रवक्‍ता संजय सिंह ने कहा है कि "मीसा भारती की भूमिका लालू परिवार में शूर्पणखा की तरह है। जिस तरह शूर्पणखा प्राचीन काल में रावण व विभीषण के बीच झगड़ा लगाती थी, उसी तरह मीसा इन दिनों तेजप्रताप व तेजस्‍वी के बीच में झगड़ा लगातीं हैं। वे दोनों भाइयों के झगड़े की आग में घी डालतीं हैं।"

विपक्षी पार्टियों ने किया है पलटवार


राजद के विजय प्रकाश ने कहा कि राजद में सीता व राधा पैदा लेती हैं, न कि शूर्पणखा। जदयू एक राक्षसी समाज है। वह बिहार के जनादेश का अपमान कर रही है और भारतीय जनता पार्टी व आरएसएस की गोद में जा बैठा है।
हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा सुप्रीमो व पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि किसी महिला के बारे में ऐसा कहना पूरे महिला समाज का अपमान है। इसके लिए जदयू को माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस के प्रवक्‍ता प्रेमचंद मिश्रा ने जदयू के बयान को अशोभनीय बताया। साथ ही, यह भी कहा कि महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्‍पणी जदयू को भारी पड़ेगी।

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि किसी की निजी जिंदगी में दखल देना अशोभनीय है।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले