'कृष्ण' बिना चले गए 'अर्जुन'......... 

Amit Raj  Monday 6th of May 2019 02:38 PM
(0) (0)

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव  ने शनिवार की देर शाम अपने छोटे भाई एवं बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की दोनों ने राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी की. तेजप्रताप यादव अपने परिजन से कुछ समय से दूर रह रहे थे. तेजस्वी के आवास पर पहुंचकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने लगभग 45 मिनट तक अपने छोटे भाई से मुलाकात की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि यह मुलाकात ‘कृष्ण और अर्जुन' की मुलाकात' है. इस मुलाकात से बिहार और देश में उनके जितने भी 'दुश्मन' हैं, वे धराशायी हो जाएंगे. 


लेकिन अब ऐसा लगता है कि लालू परिवार की ये कलहपूर्ण राजनीति कभी थमेगी ही नहीं. रविवार को राबड़ी देवी द्वरा काफी मनाने के बाद तेजप्रताप यादव चुनावी प्रचार के लिए तैयार हुए थे लेकिन  अंततः एक नया विवाद शुरू हो गया . दरसल महाराजगंज और गोपाल गंज में चुनाव प्रचार के लिए तेज़ और तेज़स्वी दोनों एक साथ निकले थे लेकिन आखिरी वक़्त में बाधा आ गयी .तेजप्रताप के लिए  हेलीकाप्टर का बोर्डिंग पास ही नही बना था  जिसके कारण उन्हें हवाई अड्डे से ही लौटना पड़ा . चुनावी सभाओं में भाग लेने से वंचित तेजप्रताप इसके लिए पार्टी के ही कुछ नेताओं को जिम्मेवार मान रहे है .उन्होंने कहा कि राजद के ही कुछ नेता नहीं चाहते कि दोनों भाई एक साथ चुनाव प्रचार करें इसी कारण उन्हें बोर्डिंग पास नहीं दिया गया .


तेज प्रताप ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि " तेजस्वी के साथ जो लोग हैं वे नहीं चाहते कि हम दोनों भाई एक साथ रहें और एकसाथ चुनाव प्रचार करें. मुझे आज भी हेलीकॉप्टर का बोर्डिंग पास नहीं मिला, हमें आज  तेजस्वी के साथ चुनाव प्रचार करना था, लेकिन अर्जुन बिना सारथी के ही रथ लेकर निकल गए. तेज प्रताप ने कहा कि अर्जुन को समझना होगा, कृष्ण के बगैर महाभारत का युद्ध जीतना आसान नहीं. हम दोनों भाई जब एकसाथ चुनाव प्रचार करेंगे तो सबके छक्के छूट जाएंगे."


वहीं दूसरी तरफ अपनी बहन मीसा भारती की चुनावी कमान संभाल रहे तेजप्रताप रविवार को प्रचार के लिए दानापुर पहुंचे. इस दौरान वो पार्टी के कार्यालय की तस्वीर देख अपना आपा खो बैठे और स्थानीय नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई. दरसल वहां मौजूद बैनर से उनकी तस्वीर नादारद थी अपने ही कार्यक्रम के बैनर में नाम और फ़ोटो नहीं होने पर तेजप्रताप बिदक गए और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान तेजप्रताप ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की. जिस वक्त ये घटना हो रही थी उस वक्त तेजप्रताप के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी थी मौजूद थीं.

वास्तविक बात क्या है ये तो राजद और लालू परिवार ही जाने लेकिन चुनाव का वक़्त है और इस कलह से राजनितिक घटा हो सकता है .चुनाव की प्रक्रिया अब समापन की ओर अग्रसर है लेकिन इनदोनो का पारिवारिक विवाद अब तक खत्म होते नहीं दिख रहा है .

 

अपना कमेंट यहाँ डाले