क्राइम सिटी के तरप बढ़ते हुए पटना ? 

Manish Yadav  Sunday 5th of May 2019 07:51 PM
(0) (0)

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है:

पटना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं. ताजा मामला सिटी इलाके के आलमगंज थाना क्षेत्र का है. जहां दिनदहाड़े एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास की है. अपराधियों ने पुरानी गाड़ियों का कारोबार करने वाले मोहम्मद आफताब राजा उर्फ गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी एबं रविवार के बंद रहने का फायदा उठा के अपराधी भाग निकला।

वहीं गंभीर रूप से घायल आफताब राजा को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक कारोबारी दानापुर का रहने वाला है.

बताया जाता है कि किसी शख्स द्वारा आफताब राजा को पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास बुलाया गया था.जैसे ही आफताब राजा मोटरसाइकिल से पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर सुनते ही पटना सिटी के एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे हैं. सिटी एडिशनल एसपी ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा अपराधियों के बताए गए हुलिए के आधार पर अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।

अब ये सवाल उठना लाज़मी है की व्यवहार न्यायालय जैसे जग़ह पे भी कोई हत्या करके चला जाये,और तो और अभी पटना में आचार संहिता लागू हैं। वहाँ के   सुरक्षा कर्मीं क्या कर रही थी ?

 

अपना कमेंट यहाँ डाले